साइको किलर की तलाश में जंगलों में खाक छान रही है क्राइम ब्रांच की टीम

2161

पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला के जंगलों में तलाश करती नज़र आई क्राइम ब्रांच की टीम

अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव की सीमा से सटे कोतवाली रामसनेहीघाट के जंगलों में लगातार दो वृद्ध महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जिनकी हत्या करने वाला शख्स का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर बाराबंकी की क्राइम ब्रांच की टीमें अयोध्या जिले के सटे जंगलों में भी उनकी तलाश कर रहे हैं और जंगलों में मिलने वाले लोगों से उसका फोटो दिखा कर पूछताछ कर रहे हैं।

बता दें कि कोतवाली रामसनेहीघाट के ठठेरहा जंगल एवं इब्राहिमाबाद जंगल में लगातार दो वृद्ध महिलाओं का सब मिला था जिसमें पीएम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उन महिलाओं के साथ पहले रेप एवं उसके बाद में उनकी हत्या कर दी गई इस बड़े हादसे को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है उसी मामले को लेकर जिस शख्स ने हत्या किया है।

उसका फोटो वायरल हो रहा है जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम में इधर-उधर भटक रही हैं इसी मामले को लेकर बुधवार को बाराबंकी की क्राइम ब्रांच की 4 सदस्य टीम ने पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला एवं मवई थाना क्षेत्र के कुशहरी जंगल में उसका फोटो लेकर जंगल झाड़ियों में एवं खेतों में काम कर रहे किसानों को दिखा दिखा कर पूछताछ कर रहे हैं और उनसे सतर्क रहने के निर्देश भी दे रहे हैं।

इस घटना से अयोध्या जिले के सीमा से सटे गांव में भी हड़कंप मचा हुआ है इस दहशत में आने वाले गांव जैसे कुशहरी रसूलपुर रमई का इंदारा रानी मऊ अशरफपुर गंगरेला चक पुरवा सुल्तानपुर सहित आज ग्राम में दहशत का माहौल है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि हत्या करने वाला शख्स का दिमागी संतुलन सही नहीं है उस से सतर्क रहें और वह कभी भी किसी पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर सकता है उसकी उम्र 25 वर्ष बताया है।

रंग सांवला लंबाई लगभग 5 फीट से अधिक गोल चेहरा एवं खाकी कलर का शर्ट पहने हुए हैं अगर किसी को दिखाई पड़ रहा है तो वह पुलिस को फौरन सूचित कर दे।

इस मामले में पटरंगा थाना प्रभारी नीरज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र की भी पुलिस सक्रिय है और उस तरह के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी कर रही है।

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट हर्षित चौहान से बात की गई की हत्या करने वाला साइको किलर का नाम क्यों दिया गया है तब उन्होंने बताया कि कोई आम आदमी वृद्ध महिलाओं के साथ ऐसा अपराध नहीं कर सकता है जिसका मानसिक संतुलन सही नहीं रहेगा वही ऐसा कर सकता है।

फिलहाल पुलिस के द्वारा साइको किलर का नाम नहीं दिया गया है बाकी अखबारों में साइको किलर के नाम से ही हत्या करने वालें शख्स का नाम बराबर छप रहा हैं।

  • मनोज कुमार तिवारी
2.2K views
Click