पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

3342

रायबरेली। पौष माह के पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विभिन्न क्षेत्र एवं जनपदों से आकर हजारों श्रद्धालुओं ने डलमऊ गंगा तट पर हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई इसके साथ ही गंगा घाट पर स्थित देवी देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मन्नते मांगी।

पौष मास के पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भीड़ डलमऊ गंगा घाट पर लगी रही। रायबरेली जनपद समेत विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों से श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा के एक दिन पूर्व ही गंगा घाट पर तीर्थ पुरोहितों के घरों में अपना डेरा डाल दिया था।

प्रातकाल होने पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया था प्रशासन की लापरवाही की वजह से स्नान घाटों पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए नहीं कराई गई। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं के बीच ही स्नान करना पड़ा। श्रद्धालुओं को स्नान घाटों पर बदहाल मार्गों एवं घाटों पर लगे गंदगी के अंबार के बीच है हवन पूजन करते रहे।

पौष पूर्णिमा पर सेल्फी लेते श्रद्धालु

पौष पूर्णिमा पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मिलते मांगी वहीं दूसरी तरफ गंगा के पावन तट पर मनोहर दृश्य देखकर श्रद्धालु अपने आप हो रोक ना सके उन्होंने पेंट से मोबाइल निकाला और सेल्फी लेने लगे देखते ही देखते अन्य श्रद्धालु भी स्वयं को ना रोक पाए भला पूर्णिमा का दिन हो गंगा नदी का दरबार हो और आसपास भीड़ है तो क्यों ना सेल्फी ली जाए श्रद्धालु इस अवसर को छोड़ने में कैसे विफल हो सकते हैं।

पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से मिलता है मोक्ष

वैसे प्रत्येक मास की पूर्णिमा का अलग अलग महत्व होता है, इनमें से पौष मास की पूर्णिमा का अलग ही महत्व है। डलमऊ स्थित बड़ मठ के‌ महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानंद गिरि एंव स्वामी दिव्यानंद गिरि ने बताया कि ने बताया कि इस मास की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को गंगा नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। पुराणों में पौष मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है।

  • विमल मौर्य
3.3K views
Click