मिसाल : दर्जन से अधिक ज़रूरतमंद परिवारों का पूरा खर्च उठा रहे बाबू छत्रसाल सिंह

4140
IMG_20200404_092529

रायबरेली। ग्रीन फील्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज बछरावां एवं शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों के प्रबंधक बाबू छत्रसाल सिंह लॉकडाउन प्रभावी रहने की अवधि तक एक दर्जन से अधिक गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों की सभी जरूरतों को पूरा करते रहेंगे। विदित हो कि बाबू छत्रसाल सिंह ने लॉकडाउन के पहले दिन से ही बछरावां कस्बे और शिवगढ़ क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके उन्हें प्रति सप्ताह में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो अरहर की दाल, 1 किलो चीनी, आलू, 1 लीटर कड़ुवा तेल, हल्दी, धनिया,मिर्च, चाय पत्ती, नहाने और कपड़े धोने का साबुन आदि सामान देने की शुरुआत कर दी थी। बाबू छत्रसाल सिंह ने बताया कि दुकानदार से उन्होंने बता दिया है जो लोग दुकान पर पर्ची लेकर जाते हैं दुकानदार उन्हें राशन और आवश्यक वस्तुओं की पूरी किट बनाकर दे देता है। श्री सिंह ने कहा कि पर्ची देने से लॉकडाउन का पालन भी हो रहा है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं। दुकान पर पर्ची देने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। श्री सिंह ने बताया कि जब तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा तब तक इन परिवारों की मदद करते रहेंगे।

4.1K views
Click