चोरों के हौसले बुलंद और पुलिस मस्त!

1835

रायबरेली। दरवाजे पर खड़ी कार चोरी होने के मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली हैं। तो वहीं चोरों ने एक और दरवाजे पर खड़ी बाइक चुरा कोतवाली पुलिस को चुनौती दे डाली।

खास बात यह है कि पीड़ित की तहरीर के बाद भी कोतवाली पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा तक पंजीकृत नही किया है। मामले में जहां एक ओर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कर रही है वहीं चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना के दिन की फुटेज ही गायब हैं।

बताते चलें कि बीते 22-23 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा कोतवाली व पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पूरे सुखई निवासी चन्दन के दरवाजे पर खड़ी मारूती 800 चोरी कर ली गयी।

मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दे कार्यवाही की मांग की परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा लिखना भी मुनासिब नही समझा।

वहीं पुलिस की सुस्त कार्यशैली से मनबढ चोरों ने 28-29 की रात्रि पूरे रानी स्थित रोहित के दरवाजे पर खड़ी बाइक पार कर दी। चोरी की दो दो घटनाएं खुलासे का इन्तजार कर रही है, तो वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।

सूत्रों की माने तो पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरी की घटना की रात्रि सीसीटीवी कैमरे बन्द थे। जिससे चोरी की घटना का खुलासा हो पाना अब मुश्किल दिख रहा है।

वहीं मामले में कोतवाल श्याम कुमार पाल से बात की गयी तो उन्होने बताया कि विद्युत सप्लाई न मिलने के कारण कैमरे बन्द हो गये होगे या फिर कोई मैकेनिक खराबी हो सकती है मैकेनिक बुला कैमरों की जांच करायेगे और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा भी करेंगे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
1.8K views
Click