हाईस्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न

4209

रायबरेली। क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को सम्पन्न हुई प्रथम पाली की हाई स्कूल परीक्षा में कस्बा स्थित राजाचंद्रचूर्ण सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज में 12 स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में 4 राजकीय बालिका इंटर कालेज में 17, हलोर स्थित राजकीय इंटर कालेज में 8 व सलेथू स्थित न्यूस्टैंडर्ड इंटर कालेज में 17 सहित कुल 58 छात्र परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित पाए गए।

हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में इन केंद्रों पर कुल 1हजार9सौ 91 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव व खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर कक्षों में सीसीटीवी कैमरों, वाइस रिकार्डर, शौचालय, पानी की व्यवस्था सहित सीटिंग प्लान की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास खुली फोटो कापी की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराकर कार्रवाई भी की गई।

  • अशोक यादव एडवोकेट
4.2K views
Click