जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया

2734

अयोध्या। दिनांक 22.02.2023,जन्म मृत्यु पंजीकरण को प्राथमिकता से किए जाने के लिए 3 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में चिकित्सा इकाइयों एवं नगर पंचायत के ऑपरेटर /अधिकारी तथा ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों को आंकड़ों की मॉनिटरिंग संबंधी व नागरिक पंजीकरण प्रणाली में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें अपने यूनिट पर समस्त रजिस्ट्रार को प्रत्येक जन्म व मृत्यु का पंजीकरण कराना अनिवार्य है ,विशेषकर संस्थानगत मृत्यु और जन्म को सीआरएस पोर्टल पर व सीआरएस मंत्रा सब माड्यूल पर ससमय पंजीकृत कराना बहुत ही महत्वपूर्ण है ।जिसमें जनपद में जन्म-मृत्यु का पंजीकरण प्रतिशत में भी सुधार होगा व लाभार्थियों को सही समय पर प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो जाएगा । निजी चिकित्सालय को नगर निगम में जन्म मृत्यु पटल पर सूचना देना अनिवार्य है। कार्यशाला में प्रशिक्षण जन्म मृत्यु प्रोग्राम नोडल अधिकारी दीपक पांडे द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम /नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० राम मणि शुक्ला ,चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- मिल्कीपुर डॉ० एहसान किदवाई सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

2.7K views
Click