रायबरेली-सदर तहसील में आज सुबह गरीबो व जरूरतमंद लोगों को फ़ूड पैकेट्स बांटे गए थे जब उन पैकेट्स को लोगो ने खोला तो उनके होश ही उड़ गए क्योंकि उस पैकेट्स में खानों में कीड़े चल रहे थे जिसके बाद इसकी शिकायत लोगो ने उपजिलाधिकारी से की लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक अश्वाशन नही मिला तो पीड़ित लोग उस पैकेट को लेकर जिलाधिकारी के पास पहुँच गए जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिया था जांच करने के बाद मामला सही पाया गया ,जांच में पाया गया कि जो फ़ूड पैकेट्स बाटे गए थे उसे शुक्ला खादी ग्रामद्योग नामक एन जी ओ द्वारा बांटा गया था जिसकी संचालिका सारिका शुक्ला थी के द्वारा आज सुबह सदर तहसील में पैकेट्स का वितरण किया गया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एन जी ओ का लाईसेंस निरस्त व संचालिका पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया जिसकी कार्यवाही सदर उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर द्वारा की जा रही हैं वही जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों के अधिकाररियो को ये सख्त निर्देश जारी किए है कि जो भी फ़ूड पैकेट्स हो या राशन उनकी पहले वे स्वयं जांच कर ले उसके बाद ही फिर उसे बाटने के लिए दे ,वही जो भी अधिकारी लापरवाही करता पाया जाएगा उसपर सख्त कार्यवाही की जाएंगी।
जरा इनकी भी सुने
वही संचालिका सारिका शुक्ला का कहना था कि मैं केवल वोलेंटियर के रूप में काम कर रही थीं मेरी संस्था का नाम कही इस बीच नही दर्ज हुआ हैखाना कहा से आता हैं या किसके द्वारा मंगाया जता हैं ये प्रशासन जाने ,मुझे साजिशन फसाया जा रहा हैं
अनुज मौर्य/सुरेश रिपोर्ट