वाहन चेकिंग के दौरान देल्हूपुर पुलिस ने की युवक की पिटाई

697

मान्धाता एसआई रामानुज यादव और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के छितपाल गढ़ के चौकी इंचार्ज रामानुज यादव तथा दो अज्ञात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया पुलिस कर्मी द्वारा पूरेला निवासी मोहम्मद दानिश का वाहन चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज वा दो अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा युवक की पिटाई की।

मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय ने जांच की और अपने ही पुलिस कर्मियों पर दर्ज़ कराया। कल दिनांक 10.05.23 को शाम लगभग 6 बजे पूरेला निवासी मोहम्मद दानिश पुलिस के द्वारा मारपीट की गई और दानिश को थाने में लेजा कर बंद कर दिया गया मारपीट की चोटो से दानिश की हालत गंभीर होने पर थाने की पुलिस के द्वारा इलाज हेतु मऊआईमा प्राइवेट नर्सिंगहोम ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए युवक को प्रयागराज रेफर कर दिया पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है युवक के परिजनों ने घटना की जानकारी (मोहम्मद आरिफ को दी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं मोहम्मद आरिफ ने उच्च अधिकारियो को इस घटना से अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक घटना की जानकारी हेतु छेत्राधिकारी रानीगंज ने घटना स्थल एवं प्रयागराज अस्पताल से पूरी छानबीन की। उसके बाद उच्च अधिकारी को अवगत कराया। दानिश के भाई मो हशीन की तहरीर पर एक दरोगा रामानुज यादव तथा दो अज्ञात सिपाही के विरुद्ध थाना देल्हूपुर में मुकदमा दर्ज कराया।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
697 views
Click