अयोध्या में नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

498

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी/ श्री नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त नगर निकायों में मतदान सकुशल संपन्न हो गया। सभी मतदान पार्टियां ईवीएम/ मतदान पेटी को लेकर अपने अपने निकाय से संबंधित स्ट्रांग रूम से संबंधित स्थल पर पहुंच कर ईवीएम मतदाता पेटी जमा कर रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान से जुड़े हुए समस्त कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया को सफल संपन्न कराए जाने के संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया।

तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया बंधुओं का भी निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया गया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी द्वारा जनपद के विभिन्न नगर निकायों में चल रहे मतदान केंद्रों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे।

तथा समय-समय पर जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम पहुंच कर वहां से भी विभिन्न नगर निकायों में चल रहे मतदान की मॉनिटरिंग की गई तथा निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहे।

मंडल एवं जनपद के अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी को बधाई दी है साथ साथ मीडिया कर्मियों के सहयोग के लिए भी अधिकारियों सहित उप सूचना निदेशक ने सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान मुनिराज ने बताया कि आम जनमानस तथा अयोध्या पुलिस के सहयोग से जनपद मे नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराया गया, शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये थे।

  • मनोज कुमार तिवारी
498 views
Click