लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव में सोमवार की रात शादी समारोह में अगवानी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। गांव निवासी राजाराम की बेटी की शादी थी। सरेनी थाना क्षेत्र के भूपसिंह का पुरवा मजरे रौतापुर गांव से बारात आई थी। बारात जनवासे से निकलकर द्वारचार के लिए जा रही।
बाराती डीजे की धुन में नाचते हुए जा रहे थे। तभी बारात में शामिल घोड़ा डीजे की धुन में नाच रहे युवकों के बीच घुस गया। जिससे घुड़सवार और बारातियों के बीच कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और वहां पर अफरा तफरी मच गई।
मारपीट के दौरान एक चौपहिया वाहन में भी तोड़फोड़ भी की गई। किसी ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी, तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और पुलिस की मौजूदगी में जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। मंगलवार को दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है।
- संदीप कुमार फिजा