विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया रक्तदान

5569

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं- जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने रक्त केन्द्र राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय पहुॅचकर रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है।

उन्होने जनसामान्य, अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील करते हुये कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान करें ताकि जरूरत मंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी की जान बचा सकते है।

रक्तदान करने से मरीज की जान भी बचती है और उसके परिवार में खुशियॉ भी वापस आ सकती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें, इस रक्त का कोई दुरूपयोग नही होना चाहिये, जो जरूरतमंद लोग है उन्हें रक्त प्रदान किया जाये।

जिलाधिकारी ने इस दौरान रक्तदान करने वाली संस्थाओं/रक्तदानियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य व रक्तदान करने लोग उपस्थित रहे।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
5.6K views
Click