लालगंज में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

931

लालगंज, रायबरेली। प्रसिद्व सिद्ध पीठ श्री भैरवनाथ मंदिर लालगंज में भगवान जगन्नाथ यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई।

जगन्नाथ यात्रा सर्राफा मंडी सब्जी मंडी गल्ला मंडी गांधी चैराहा बेहटा चैराहा से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची वहां पर हजारो की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद यात्रा पुनः आचार्य नगर मेन रोड होते हुए भैरवनाथ मंदिर पहुंची जहां पूजन आरती हवन के पश्चात लोगों ने भगवान जगन्नाथ के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

समस्त वैदिक रीति रिवाज पंडित अवध बिहारी शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कार्यक्रम संपन्न कराया उन्होंने बताया कि पद्म पुराण के अनुसार भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जताई तब जगन्नाथ और बलभद्र अपनी लाडली बहन सुभद्रा को रथ पर बैठा कर नगर दिखाने निकल पड़े इस दौरान वे मौसी के घर गुड़िंचा भी गए और वहां 7 दिन ठहरे थे। तभी से जगन्नाथ यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, दीपेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, प्रभारी अनिल गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सौरभ सिंह, करूणा शंकर यादव, आकर्षण द्विवेदी, अकुर गुप्ता, सुदामा दास, नेपाली बाबा आत्मानंद, लवकेश, बालेश्वर चैरसिया, अर्पित गुप्ता, बच्चन लाल तिवारी, ओमी तिवारी, सदन बाजपेई, हरिशंकर बाबा, कैलाश बाजपेई, कैलाश, अनूप पांडेय, चंद्र प्रकाश पांडेय, सुरेंद्र गुप्ता व विनोद गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
931 views
Click