आकाशीय बिजली गिरने से दो बकरियों की मौत

11810

डलमऊ, रायबरेली। तेज कड़कड़ाहट के साथ गिरिजा किसी बिजली की चपेट में आने से दो बकरियों की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बुधवार को अचानक खराब मौसम के चलते आसमान से गिरी आकाशी बिजली से दो बकरियां चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई पूरे ठाकुरगंज नरसावा थाना डलमऊ निवासी अरविंद गंगा विष्णु एवं सरवन पुत्र भगौती की बकरियां खेतों में चर रही थी तभी आकाशी बिजली की चपेट में आ गई।

  • विमल मोर्या
11.8K views
Click