रायबरेली
कमिश्नर सुरेश मेशराम व आईजी एस के भगत ने रायबरेली के जिला अस्पताल, कोरेनटाइन रूम अचार्य द्विवेदी में विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटर में रह रहे लोगो का हाल चाल भी जाना। कमिश्नर और आईजी ने सेंटर की साफ सफाई और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। व्यवस्था से संतुष्ट कमिश्नर व आईजी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कार्यो से सन्तुष्ट व शाबाशी दी।
उन्होंने सफाई कर्मियों का भी हौसला आफजाई की। कमिश्नर एवं आईजी ने डॉक्टरों की टीम आवश्यकतानुसार सभी लोगों के चेकअप करती रहे इसके भी निर्देश दिए ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट
5.7K views
Click


