यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद के बहरामपुर कोर्ट स्टेडियम में 04/05/11/2023 को आयोजित की गई थी जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम मैनेजर असलम प्रधान पूर्व फौजी के नेतृत्व में धमाके दार प्रदर्शन किया। 35से अधिक गोल्ड मेडल 32से अधिक सिल्वर मेडल व 11 कांस्य मेडल जीत कर यु पी टीम ने भारत का नाम किया रोशन।
इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बंगलादेश, भूटान, म्यांमार,श्री लंका की टीम ने हिस्सा लिया।
मानधाता क्षेत्र के चघईपुर निवासी पूर्व सैनिक प्रधान असलम उद्दीन ने 200मीटर दौड़ ,ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।बहीं 800 मीटर दौड़ में दो मिनट चालिस सेकेंड में पूरी कर मोहम्मद मुकीम खान एडवोकेट व दैनिक जागरण पत्रकार ने दूसरे स्थान पर सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। उनके घर पहुंचने पर परिवार व पड़ोसी, दोस्तों ने खुशी का इजहार किया इस मौके पर मोहम्मद शमीम, ताकिम बीडीसी, अनीस बीडीसी,मेराज अहमद,सबील अहमद, मास्टर फूलचंद,अवनीश पत्रकार,वसीम अहमद, मोहम्मद शिद्दीक, आशुतोष उपाध्याय एडवोकेट,सुरेश चंद्र एडवोकेट, मनीष,श्रवण कुमार सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
6वें अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 पश्चिम बंगाल में उत्तर प्रदेश की टीम ने बिखेरा जलवा
1.4K views
Click