जेसीबी मशीन व ट्राली ने तोड़ी मनरेगा मजदूरों की कमर

1873

चरावा ग्राम पंचायत में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी की ढुलाई भी कराई जाती है ऐसै मैं मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिल पाना ही संभव नहीं हो पा रहा है। जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत दहलवा के दक्षिण स्थित भीटा पर धड़ल्ले के साथ जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है वहां मौजूद जेसीबी मालिक व कर्मी कहते हैं कि खनन के लिए डॉक्यूमेंट है। खुदाई के बाद टालियो से मिट्टी की सप्लाई गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है यही नहीं यह खेल शनिवार के दिन के उजाले में हो रहा था। बताया जाता है इस खेल मे पुलिस की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। जिला खनन अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

1.9K views
Click