छोटे -छोटे बच्चे व महिला में दहशत का मौहाल
महोबा , जिले की एक पीड़िता मासूम बच्चों के साथ कोतवाली में पहुँच कर लगाई न्याय की गुहार।
कोतवाली चरखारी के गांव गौरहारी की लीला पत्नी धनीराम साहू ने कोतवाली प्रभारी चरखारी को दिए शिकायती पत्र में लीला ने आरोप लगाया की उसका जेठ धर्मपाल पुत्र हीरालाल आए दिन मेरे घर कुछ दबंगो को साथ लेकर आता हैं और मारने व घर खाली करने की धमकी देता है जिससे मासूम बच्चियों में दहशत बनी है लीला ने बताया की धर्मपाल पिछले कई वर्षो से राठ में अपने निजी मकान बनवाकर रहता है लीला ने बताया की हमारा 25 वर्ष पूर्व बंटवारा हो चुका है जब उसके ससुर थे तभी बटवारा हो गया था जिसमे गांव वाला मकान एवं खलिहान में एक हिस्सा धर्मपाल ने धनीराम को बेच दिया था और पैसे भी ले लिए थे लेकिन अब मेरे जेठ की नियत खराब हो गई है जिससे मेरे हिस्सा जबरन कब्जा करना चाहता है जिससे मुझे व मेरे बच्चों को धमकाता है आय दिन परेशान करता है हमारे दो जेठ और है मुन्नीलाल व नारायण जिसमे धर्मपाल ने जबरन खलिहान में बने नारायण के मकान के हिस्से में कब्जा भी कर लिया है लीला का पति बाहर रहकर मजदूरी करता है लीला अकेले गांव में अपने दोनो जेठो के पास रहती है लीला के दोनों पुत्रियों का कहना है कि हम लोग इन दबंगो की दहशत मे स्कूल नही जा पा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी गणेश गुप्ता का कहना कि मामले की जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- राकेश कुमार तिवारी
बहु को जेठ ने घर मे घुसकर धमकाया बेघर करने का आरोप लगाया
2.3K views
Click