रायबरेली में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

621

महराजगंज रायबरेली , पूर्व सांसद एवं रायबरेली में बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे राघवेंद्र सिंह का नगर में प्रथम आगमन पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू एवं पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

बताते चले की मंगलवार को शाहाबाद हरदोई के पूर्व सांसद एवं अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह कस्बा होते हुए चेयरमैन प्रभात साहू के प्रतिष्ठान (राईस मिल) पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रभात साहू ने कहा की इस बार जिले से कमल खिलना तय है जिसके लिए पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दीं जाएगी उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से किया जाएगा।

वहीं पूर्व सांसद राघवेंद्र सिंह ने कहा की सांसद रहते हुए गरीबों,मजलूमों आदि की आवाज सदन में उठाने का कार्य किया गया। पार्टी के निर्देश पर रायबरेली जिले के एक एक जनमानस से मुलाकात कर मोदी के हाथों को और अधिक मजबूत करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। मौके पर सुनील मौर्य, आशुतोष सिंह, सभासद विनीत वैश्य, अलीम कुरैशी, रामकुमार यादव, कमलेश कुशमेष, धर्मेंद्र वर्मा, रामदेव सिंह, सौरभ साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

621 views
Click