लालगंज: रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के शीतला बख्श मजरे मधुकरपुर गांव में सोमवार की शाम को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। वहीं झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
गांव निवासी रामू ने गांव के ही गोविंद, धर्मेंद्र, अमन, व विद्यावती पर मारपीट करने का आरोप लगाया। दूसरे पक्ष से विद्यावती ने शिकायती पत्र देकर रामू, श्यामू, राधे पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
दो पक्षों में मारपीट व गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
932 views
Click