राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण के लिए ग्राम बरदा में एमएलसी ने बाटें पीले चावल

1335

महोबा , अयोध्या में बने भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की स्थापना के अवसर पर गांव गांव घर उत्सव मनाने के लिए पूजित अक्षत पीले चावल बाट कर आमंत्रण अभियान ने अब तेजी पकड़ ली है। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने हिंदू सगठनों के साथ ग्राम बरदा में अयोध्या धाम से आये पीले चावल पत्रक और राम मंदिर का चित्र घर घर जाकर वितरण किया।

22 जनवरी को 550 वर्ष बाद रामलला की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में अपने अपने घरों पर दीपावली मनाने का संदेश पीले चावल देकर लोगों को धार्मिक संदेश देने का अभियान गांव गांव एवं घर घर शुरू हो गया। भाजपा के विधान परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ग्राम पालक सत्यम विश्वकर्मा , नीरज पाल रुद्र प्रकाश शुक्ला मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाठक , जिला मंत्री रोशन सिंह, सुनील सेंगर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ ग्राम बरदा में जनता के बीच पहुंचे। एमएलसी ने अयोध्या में हो रहे भव्य आयोजन दिवस पर गांव घर और देवस्थलों में उत्सव मनाने की अपील भी की।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.3K views
Click