जैतपुर महोबा- थाना कुलपहाड़ के जैतपुर पुलिस चौकी में थाना प्रभारी प्रभाकर मिश्रा ने व्यापारी व पत्रकारों एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें थाना प्रभारी प्रभाकर मिश्रा ने ग्राम प्रधानों से क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों से सहयोग की बात की है साथ ही मौजूद व्यापारी बंधुओ से बात करते हुए कहा की रात में जैतपुर में आर्थिक सहयोग करते हुए संदिग्ध स्थान पर चौकीदार नियुक्त करने का प्रस्ताव भी रखा।
जिससे कस्बे में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य निष्ठा से कर रही है लेकिन अगर आप सभी का सहयोग मिलेगा तो हम अपराध को रोकने में ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर सकते हैं। व्यापारी व ग्राम प्रधान कस्बा व गांव में चौकीदारों की नियुक्ति कर सकते है। और सभी लोग थोड़ा-थोड़ा आर्थिक सहयोग करके चौकीदार के भरण पोषण के लिए व्यवस्था कर सकते हैं। बैठक के पश्चात जैतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने नवागंतुक थाना प्रभारी प्रभाकर मिश्रा का फूल माला व साल उड़ाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद नायक, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवेंद्र सेठ, नगर के व्यापारी मैथिलीशरण अग्रवाल,जैतपुर ग्राम प्रधान छोटेलाल, ग्राम प्रधान मांगरोल अभिषेक रावत, ग्राम प्रधान लमौरा अशोक नायक ,ग्राम प्रधान धीरेंद्र यादव के साथ अन्य ग्राम प्रधान व्यापारी गण व पत्रकार बंधु एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट राकेश कुमार अग्रवाल