महराजगंज रायबरेली , रायबरेली से खाद लादकर ले जा रही पिकअप कार बचाने के चक्कर मे पलट गई जिससे पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरो ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहाँ पर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र सुखई निवासी दौतरा पिकअप से खाद लात कर रायबरेली से अपने गांव दौतरा जा रहा था जैसे ही ओम फर्नीचर हनुमानगढ़ी के पास पहुचा तभी रोड पर बैक कर रही कार को बचाने के चक्कर मेंपिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई वही कार भाग निकली आसपास के लोगो ने चालक को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहाँ पर चालक का इलाज जारी है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
खाद लादकर ले जा रही पिकअप कार बचाने के चक्कर मे पलट गई
951 views
Click


