महराजगंज रायबरेली , दो बाइकों की आमने सामने टक्कर से दो महिला सहित दो युवक घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दो लोगो को रेफर कर दिया।
बताते चले की भट्सरा निवासी गीता(30) पत्नी रामकेश अपने चाचा श्यामू(32) पुत्र हरखू निवासी बैखरा के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके बैखरा जा रही थी तभी ओया मोड़ के पास महराजगंज की तरफ आ रहे शिव प्रसादगंज मजरे पहरावां निवासी राम सिंह(35) पुत्र राम किशोर व राज कुमारी(45 )पत्नी राजकुमार निवासी ओया की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। जिसमे दो महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी महराजगंज लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्यामू व राजकुमारी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट 
बाइकों की आमने सामने टक्कर से दो महिला सहित दो युवक घायल हो गए
603 views
  
Click
  
        

