आपदा प्रबंधन परियोजना फेस दो के तहत ग्रामीणों को किया जागरुक

4155

महोबा , समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण परियोजना फेस दो कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश में 56 जनपदों मे प्रशिक्षण के 50 ग्राम पंचायत में कुल 2800 ग्रामों में समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन परियोजना फेस दो के अंतर्गत सभी ग्रामों में प्रशिक्षण कार्य चल रहे हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत लौलारा में विभिन्न आपदाओं बाढ़ शीत लहर आग भूकंप ओलावृष्टि चक्रवात सर्पदंश बोरवेल में गिरना नीलगाय का शिकार होना सड़क दुर्घटना नव दुर्घटना आदि विभिन्न आपदाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस दौरान बताया गया कि आपदाओं से निपटने के लिए सबसे पहले हमें घबराना नहीं है शान्ति से सोच समझ कर इन अपदाओं से निपटा जा सकता है घबराने से और मुशीबत में पड सकते है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

4.2K views
Click