ज्ञानवापी मामले को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस हुई सतर्क

948

धारा 144लागू , कोतवाली मांधाता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
पीस कमेटी के बैठक में कोतवाली मांधाता के प्रांगण में पहुंचे ग्राम प्रधान क्षेत्र के सम्मानित जान नगर पंचायत मांधाता के सम्मानित सभासद।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देश पर मांधाता पुलिस उतरी सड़क पर।

मनधाता पुलिस में सबसे आगे दो पहिया मोटरसाइकिल पर पुलिस कर्मी यस आई महिला पुलिस कर्मी चार पहिया पर यस ओ मान्धाता पुष्प राज सिंह के साथ महिला कांस्टेबल मौजूद।

मांधाता बाजार सहित क्षेत्र में गांव गांव भ्रमण तेज पुलिस की पैनी नजर में मान्धाता सहित प्रतापगढ़ जिला।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

948 views
Click