लालगंज (रायबरेली) , सरेनी थाना क्षेत्र गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में घर की पुताई के लिए सीढ़ी लगाने के लिए छत पर चढ़ा श्रमिक नीचे गिर गया,इससे उसकी मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर दे दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के लोनियन खेड़ा मजरे पहुरी गांव का रहने वाला मोहन उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र सुखलाल गुरुवार को पड़ोस के गांव शीतलखेड़ा में अजय सिंह पुत्र जागेश्वर सिंह के घर की पुताई करने गया था,जैसे ही वह सीढ़ी लगाने के लिए रामचंद्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह की छत पर चढ़ा तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आंगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां के चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमल पटेल ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। घटना से कोहराम मच गया परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
छत से गिरकर श्रमिक की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
1.8K views
Click