स्वच्छता अभियान से जुड़ी कोई भी गतिविधि न पाए जाने पर सचिव को जारी किया गया नोटिस

1861

डीपीआरओ ने लाडपुर ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं
महोबा , डीएम मृदुल चौधरी के निर्देश पर डीपीआरओ द्वारा लाडपुर ग्राम पंचायत में विशेष एवं वृहद स्वच्छता अभियान अन्तर्गत कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में विशेष एवं वृहद स्वच्छता अभियान से संबंधित कोई गतिविधि संचालित नहीं पायी गयी। पंचायत घर के सामने और बगल में ही अत्यधिक कूड़ा, गन्दगी पायी गयी। सफाई कर्मी नेमावती मौके पर कार्य करती हुयी उपस्थित मिली। लेकिन सचिव द्वारा शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मी, मजदूर, ट्रेक्टर, ट्राली, जेसीबी, ब्लीचिंग एवं फागिंग व एन्टीलार्वा दवा का छिडकाव, प्लास्टिक, पालीथीन एकत्रीकरण आदि की कोई कार्यवाही नहीं करायी जा रही है। सफाई व्यवस्था के उपरान्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये निम्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया। जिसमें आरआरसी सेन्टर के निर्माण में निम्न स्तर की ईंट का प्रयोग किया गया है। सीसी का निर्माण बगैर नाली के कराया जा रहा है। खाद गड्ढ़ों का स्थलीय सत्यापन किये जाने पर खाद गड्ढों की भी गुणवत्ता अत्यन्त खराब पायी गयी एवं मौके पर उनका दुरूपयोग पाया गया। उपरोक्त कार्यों के सत्यापन में पाये गये तथ्यों पर उपरोक्त पत्र के माध्यम से नोटिस निर्गत करते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण के साथ ही समस्त अभिलेख मांगे गये थे, जो आज तक अप्राप्त है। अतएव आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि तीन दिवस में अनिवार्य रूप उक्त के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्राप्त कराने के साथ ही संबंधित कार्यों के समस्त अभिलेख अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में सचिव, ग्राम पंचायत के विरूद्ध उ०प्र० सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 यथा संशोधित के अन्तर्गत कार्यवाही तथा प्रधान, ग्राम पंचायत के विरूद्ध उ०प्र० पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) (जी) (तीन) में विहित व्यवस्थानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायीं होगें।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.9K views
Click