वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडे के निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी

7162

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियों में शुमार वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडे के निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी। इस दौरान क्षेत्र के शोकाकुल जनप्रतिनिधियों समेत आमजन शोक संवेदना प्रकट करते मृतक के आवास पहुंचा। बताते चले के कस्बे के वार्ड नंबर दो आर्यनगर निवासी सुभाष पांडे का हार्ट अटैक पड़ने से गुरुवार की देर शाम निधन हो गया। निधन की सूचना मिलने पर विधायक श्याम सुंदर भारती, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी, एसडीएम राजितराम गुप्ता, कोतवाल बालेन्दु गौतम, सभासद नुरुल हसन, मुस्ताक रायनी, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील पासी, अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह समेत महराजगंज प्रेस क्लब सदस्यों ने शोक प्रकट किया।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

7.2K views
Click