पनवाडी ब्लाक के गौनगुढ़ा में कबड्डी प्रतियोगिता एवं मेले का हुआ शुभारम्भ

2832

महोबा , पनवाड़ी ब्लाक के ग्राम गौनगुढा बुंदेलखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मेले का आयोजन हर साल की भांति इस साल भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज नारायण उर्फ राजू मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सोनी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी पुरुष कबड्डी एवं मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया गया इसी मौके पर आयोजनकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जुगल किशोर विश्वकर्मा श्याम सुंदर तिवारी देव्पल परिहार धीरज अनुरागी राजेंद्र यादव विक्रम यदुवंशी राजा दीक्षित अजेश राजपूत
आयोजनकर्ता महेश आचार्य नरसिंह राजपूत रमाकांत राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.8K views
Click