बुन्देलखणड किसान यूनियन ने फसलों की क्षतिपूर्ति एवं किसान श्रृण माफ करने के लिये दिया ज्ञापन

4079

चरखारी ( महोबा ) , चरखारी में आज बुन्देलखन्ड किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम की अनुपस्थित मे तहसीलदार चरखारी आर एन मिश्रा को दिया गया ज्ञापन में बताया गया है कि विगत दो माह से लगातार कोहरे एवं असमय हुई वर्षा के परिणाम स्वरूप किसान की फसलों को पाला लग गया है; ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों को विगत 2 वर्ष से लगातार फसलों की क्षति हो रही है एवं शासन की ओर से विगत खरीफ की नष्ट हुई फसल का ना ही कोई मुआवजा और ना ही कृषि बीमा की राशि भी किसानो को नहीं दी गई है, रवि की फसल भी खराब हो चुकी है किसान कर्ज से डूबा हुआ है मांग की गई कि किसानों की फसलों का सर्वे कराया जाए और उन्हें तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाए साथ ही बैंकों के कर्ज को माफ किया जाए , ज्ञापन सौंपते समय बुन्देलखन्ड किसान यूनियन के राष्टीय उपाध्यक्ष रामकिशुन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पाठक के साथ जयप्रकाश, रामकृपाल, काशिया बेगम, नूर जहाँ सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

4.1K views
Click