महोबा , शहर के हवेली दरवाजा के पास स्थित मंदिर पर भक्तों द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तथा भव्य भंडारा का आयोजन 14 जनवरी 2024 को रखा गया है जहां भक्तगण एकजुटता का परिचय देकर परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। सोमवार को निकाली गई कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। शहर के हवेली दरवाजा के पास स्थित मंदिर में शनि देव तथा शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है। सोमवार को शहर में भक्तों द्वारा एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा हवेली दरवाजा में मार्केट पुराना बस स्टैंड आल्हा चौक तहसील चौराहा सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर प्रांगण में समापन हुई। कलश यात्रा पर महिलाओं ने अपनी सर पर मांगलिक कलश रखकर धार्मिक गीतों का आनंद उठाते हुए पैदल यात्रा की और युवा पीढ़ी डीजे ढोल नगाड़े गाजे बाजे पर नाचते हुए नजर आए शोभायात्रा मे घोडो का नृत्य देख आम जन मानस मंत्र मुग्ध हो गए। जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा का स्वागत किया वहीं आयोजन समिति ने भक्तों से अनुरोध करते हुए कहा कि भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाए।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
हवेली दरवाजा स्थित मंदिर से निकाली गईं भव्य कलशयात्रा, भक्तों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
2.4K views
Click


