चरखारी विकासखंड के ग्राम पंचायत नटृरा में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण

5100

भागवत महापुराण अनुष्ठान मैं आज राजस्थान से पधारी हुई कथा व्यास कल्पना पांडे द्वारा राजा उत्तानपाद एवं ध्रुव एवं हिरण्यकश्यप और भक्त प्रह्लाद की कथा का उपस्थित भागवत प्रेमी भक्तों को रसपान कराते हुए बताया गया कि ईश्वर सर्वत्र व्याप्त है ईश्वर को जो निष्कपट और निष्काम भाव से स्मरण करता है तो ईश्वर अवश्य ही भक्तों की हर तरह से रक्षा करते हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई संशय नहीं है कथा व्यास द्वारा भगवान श्री नरसिंह अवतार की कथा के साथ ही भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का संगीतमय कथा का रसपान कराते हुए कथा प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया, कथा के आनंद में पूरा कथा पंडाल नृत्य करने लगा, बता दें कि उपरोक्त श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 8 फरवरी से 14 फरवरी तक होना है इसके उपरांत भंडारा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो जाएगा श्रीमद् भागवत कथा में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग के साथ ही परीक्षित की भूमिका रमाकांत राजपूत अपनी पत्नी श्रीमती सुखवती के साथ निर्वहन कर रहे हैं कथा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र राजपूत, कमलेश तिवारी, धीरू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गांव के कथा प्रेमी भक्तों के साथ ही माताएं बहने भी कथा का श्रवण कर रही हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

5.1K views
Click