नगर पंचायत मांधाता द्वारा एकत्रित कूड़ा के ढेर में नगर पंचायत मांधाता में तैनात कर्मी के द्वारा फूंका गया था कूड़ा दो दिन से सुलग रहा था कूड़ा फायर ब्रिगेड की गाड़ी प्रतापगढ़ से आ कर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बुझा रहे कूड़ा मौके पर तमाम तमाशबीन राहगीर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद रिहायशी इलाके में लगाया गया है कूड़े का ढेर कभी भी हो सकती है बड़ी घटनाएं बदबूदार हवा खाने को मजबूर गांव व सड़क पर चलते मुसाफिर।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
498 views
Click


