खूनी रिश्ता एक फिर हुआ कलंकित, कलयुगी पुत्र ने पिता की पत्थर से कुचलकर कर दी निर्मम हत्या

3660

महोबा , बुंदेलखण्ड के महोबा जिले में एक बार फिर खूनी रिश्ता कलंकित हो गया। कलयुगी पुत्र ने सोते समय अपने ही पिता की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुत्र द्वारा पिता की हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पिता को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर एएसपी,सीओ ने पुलिस बल के साथ घटना  स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर आरोपित बेटा के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस आरोपित की तलाश तेज कर दी है। जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के पाठा गांव निवासी 52 वर्षीय इन्द्रपाल साहू को सोते समय उसके ही पुत्र द्वारा पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक का बेटा अखिलेश साहू नशा का आदी है और आए दिन नशा करने को लेकर पिता से पैसे को लेकर विवाद करता रहता था। बुधवार देर रात सोते समय कलयुगी पुत्र अखिलेश ने अपने ही पिता इन्द्रपाल को पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। पुत्र द्वारा पिता की हत्या की वारदात सामने आने के बाद एएसपी सत्यम, सीओ चरखारी रविन्द्र गौंड़ ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

मृतक की पत्नी कुंजन की तहरीर पर मृतक के बेटा अखिलेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और घटना स्थल से साथ संकलन का काम किया गया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित सर्विलांस टीम को लगाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपित के शराबी होने के कारण उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है वह मायके में रह रही है।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

3.7K views
Click