कीचड़ से गुजरकर स्कूल पहुंचने को मजबूर है छात्र छात्राएं, कई बार गिरकर हो चुके चुटहिल

3118

महोबा , पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के भरवारा गांव में हर घर नल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा भारी भरकंप मशीनों से गांव की सड़को को खोद कर पाइप लाइनों को डालकर सड़क की मरम्मत किए बिना ही छोड़ दिया गया जिससे सड़को की हालत खराब हो गई है। भरवारा गांव से सतारी गांव को जाने वाली सड़क को ठेकेदार द्वारा एक किलोमीटर तक खोद दिया जो बारिश की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गई है जिससे पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को दलदल से होकर जाना पड़ रहा है।

छात्रों और शिक्षकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बरसात वाला पानी रास्ते में भर जाता है इसकी वजह से रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है। कई बार बच्चे और शिक्षक यहां गिरकर घायल भी हो जाते हैं स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्णचन्द्र तिवारी ने बताया कि अधिकारियों से मार्ग को सही कराने के लिए कई बार कहा है लेकिन मार्ग सही नहीं हो सका है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

3.1K views
Click