साइकिल सवार बुजुर्ग को पीटने का वीडियो सोशल पर वायरल

4784

दबंग युवक बुजुर्ग पर बरसाता रहा ताबड़तोड़ डंडे

लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने राह चलते एक साइकिल सवार बुजुर्ग के साथ मारपीट की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। स्वतंत्र प्रभात इस तरह के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में डंडा लेकर बुजुर्ग से मारपीट करता दिख रहा है। वहीं कुछ लोग युवक को ऐसा न करने के लिए मना करते सुनाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो मुबारकपुर का बताया जा रहा है। वही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार प्रिंशू निवासी मुबारकपुर नाम के युवक को पकड़ा गया है। दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

4.8K views
Click