ट्रेन की चपेट में आने से मिल मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

5464

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र के मोहन नगर कोल्ड स्टोर स्थित मैदा फैक्ट्री में पल्लेदारी का काम करने वाले एक 28 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची डलमऊ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही करने में जुड़ गई है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली ग्राम सभा स्थित मोहन नगर मैदा फैक्ट्री में काम करने वाले समीर पुत्र नथुनी मुसहर उम्र 28 निवासी पिपराडीह थाना लौकरिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार शाम लगभग 5:30 रेल की पटरी क्रॉस कर सौंच के लिए जा रहा था तभी उधर से कानपुर की तरफ जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया जब तक किसी को जानकारी होती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी वह अभी 3 महीने पहले ही अपने भाई सुरेंद्र के साथ मैदा फैक्ट्री में काम करने के लिए आया हुआ था घटना की सूचना लोगों की को मिली तो लोगों का मजमा लग गया सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई है कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

5.5K views
Click