इचौली (हमीरपुर ), मौदहा क्षेत्र चौधरी पहलवान सिंह इण्टर कालेज में चल रहे इचौली महोत्सव में आयोजित चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मुख्यअतिथि पूर्व एम एल सी जयवंत सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। आज टूनामेंट में टीमों के बीच पूल वाइज खेले गए जिसमे पूल ए में आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बाँदा, सजेती, बरौर, परछा व पूल बी में गोयरा, पौथिया, इचौली, हमीरपुर की टीमों ने भाग लिया।
पहले सेट में आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बाँदा व सजेती के बीच खेला गया जिसमे बाँदा ने सजेती को 25-12व 25-17से हराया वही इचौली ने हमीरपुर को 25-13व 25-16से हराया इसके बाद बरौर ने परछा को 25-20व 25-20से हराया। वही गोयरा ने पौथिया को 25-10व 25-13से हराया। आदर्श बजरंग बाँदा व बरौर के बीच खेला गया जिसमे आदर्श बजरंग बाँदा को बरौर ने 25-20व 25-18से हराया। प्रधानाचर्य अरुण कुमार यादव ने बताया कि कल सेमीफाइनल व फाइनल मैच के बाद विराट दंगल का आयोजन होगा।
निर्णायक मण्डल वॉलीबाल के रेफरी बी डी यादव ,श्रीकृष्ण सिंह, बाबू खान तथा कमेंटेटर मानस शुक्ला, शिवकुमार साहू, इंद्रवीर सिंह, सुभाष शुक्ला, ब्रजेशकुमार कि सराहनीय कार्य रहा। इस मौके पर पूर्व विधायक युवराज सिंह, रणवीर सिंह ,इंद्रजीत सिंह नन्ना, प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव, स, शिवकुमार गुप्ता पूर्व प्राचार्य किशुन सिंह कछवाह, रामपाल साहू ,ऋतुराज सिंह ,रविकरण सिंह धनंजय सिंह, रमेश सिंह, सहित सैकड़ो दर्शको ने बॉलीबाल टूनामेंट का आनन्द लिया।
रिपोर्ट- एमडी प्रजापति
चौधरी रणजीत सिंह बॉलीबाल प्रतियोगिता में इचौली ने हमीरपुर को हरा सेमी फाइनल में
4.1K views
Click