सौरभ राजपूत ने साल 2016 में अपने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी. दोनों की 5-6 साल की बेटी भी है. सौरभ हाल ही में पत्नी और बेटी से मिलने लंदन से मेरठ लौटे थे. मगर उनकी पत्नी ने ही उन्हें खौफनाक मौत दे डाली.
मेरठ में एक ड्रम को पुलिस खोलने की कोशिश करती रही. मगर ड्रम नहीं खुला. सभी की नजर इसी ड्रम पर आ टिकी. दरअसल इस ड्रम में एक लाश थी और ये बॉडी उस मर्डर की गवाही दे रही थी, जिसकी चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है. इस ड्रम में सौरभ राजपूत की बॉडी है. लंदन में रहने वाले सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में काम करते थे. वह अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी से मिलने आए. मगर यहां उनकी पत्नी ने ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को सिर्फ मारा ही नहीं बल्कि उसके शव के टुकड़े करके ड्रम में डाल दिए और ड्रम में सीमेंट लगा दिया.

जिस मुस्कान के साथ की लव मैरिज उसी ने दिया दगा
ये पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर से सामने आया है. यहां सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5-6 साल की बेटी के साथ रहते थे. सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करते थे और लंदन में जॉब करते थे. उनका अपने काम को लेकर अक्सर विदेशों में ही रहना होता था. सौरभ कुछ ही दिन पहले अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी से मिलने मेरठ लौटे थे. बताया जा रहा है कि पत्नी का जन्मदिन था, इसको लेकर ही सौरभ लंदन से मेरठ आए थे.
पति को मारकर साहिल शुक्ला संग हिमाचल चली गई मुस्कान
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुस्कान का साहिल शुक्ला नामक युवक से प्रेम संबंध बन गया था. पति सौरभ के विदेश होने पर मुस्कान साहिल के साथ ही समय गुजारती थी. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे. हाल ही में जब सौरभ राजपूत अपनी पत्नी और बच्ची से मिलने मेरठ आए तो साहिल काफी असहज हो गया. बताया जा रहा है कि तभी साहिल ने मुस्कान के ऊपर शादी का प्रेशर बनाया और दोनों ने मिलकर सौरभ को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.


पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, सौरभ राजपूत का मामला है. वह मर्चेंट नेवी में तैनात थे. कुछ ही दिन पहले यहां आए थे. जब उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल से सख्त पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. 4 मार्च के दिन हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. केस दर्ज कर लिया गया है. मुस्कान और साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.