tags :
Raebareli latest news
news
Location :
Raebareli
Uttar Pradesh
TheReports Today Published :
रायबरेली-यूपी में सौरभ हत्यकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान ने अपने पति की लाश को नीले ड्रम में ठिकाने लगाने की कोशिश की थी जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाई थी लेकिन उसकी दहशत. रायबरेली जिले में आजकल ड्रम का कारोबार करने वाले पर जरूर दिख रहा हैं और व्यापारी इससे बेहद निराश हैं. लोगों का कहना है कि अब लोग खासतौर से नीला ड्रम या ड्रम लेने से ही परहेज कर रहे हैं. रायबरेली शहर के बड़ा घोसियाना, छोटा घोसियाना के आस पास जितनी भी दुकानों में ड्रम बेचे जाते हैं वहां आजकल सन्नाटा ही नजर आ रहा है.
दुकानदार खाली बैठे मिल रहे हैं. दुकानदार लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि अपराध जिसने किया वो जेल में है, इसमें ड्रम का क्या कसूर. दुकानदार ग्राहकों के पास जा-जाकर ड्रम की खासियत बताते नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि ये ड्रम पानी के लिए उपयोगी है, अनाज रखने के लिए उपयोगी है. कुछ दुकानदारों ने कहा कि अब आईडी देखकर वो ड्रम बेचेंगे. लेकिन फिर भी कोई भी मार्केट में ड्रम नहीं खरीद रहा है. इस केस से सबसे ज्यादा अब तक नुकसान ड्रम बेचने वाले दुकनदारों को हुआ है।
गौरतलब है कि सौरभ हत्याकांड के बाद सिर को धड़ से अलग कर, कलाईयों को काटकर नीले ड्रम में रखा गया था, सिर को अलग रखा गया था, धड़ को अलग रखा गया था, चाकू अलग रखा गया था और कलाईयां अलग रखी गईं थीं. आजकल नीले ड्रम को लेकर तमाम कॉमेडी के वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में नीले ड्रम का मजाक बनाया जा रहा है कि भाई नीला ड्रम घर से ले जाओ चाहे फ्री ही ले जाओ, कई वीडियोज में तो ये भी दिखाया गया है कि जैसे ही पत्नी नीला ड्रम लेकर आती हैं पति कोसों दूर भागता नजर आता है. वाकई में एक केस दुकानादरों के लिए कितनी आफत का सबब बना जाता है ये उसका सीधा उदाहरण है.
अनुज मौर्य रिपोर्ट