ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ संगोष्ठी व वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

2777

लालगंज, रायबरेली, क्षेत्र में बहुचर्चित शिक्षण संस्थान ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ ऐहार में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संगीता पाल द्वारा मां वीणा-वादिनी का माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अभिभावकों को भाव विभोर कर देने वाले स्वगत गीत प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंध तंत्र समिति की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत किए गए प्रयासों का उल्लेख किया शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला वहीं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वदेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तथा छात्रों को समाज का कुशल मार्गदर्शक बनाने के लिए विद्यालय व अभिभावक दोनों का योगदान होना अति आवश्यक है। साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलावों के बारे में भी अभिभावकों को अवगत कराया गया।

विद्यालय के प्रबंध तंत्र समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह द्वारा समस्त कक्षाओं के सभी वर्गों के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उनको सम्मानित किया गया तथा चतुर्थ व पंचम श्रेणी के छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय की पीआरओ दिव्यांशी तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया संगोष्ठी में मौजूद अभिवावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की और बताया कि सुनीता पाल इस वर्ष अपने बच्चे को प्रतिदिन स्कूल भेजा उसको प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया उनसे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन कर रही महलका अकबर ने शानदार शब्दों से कार्यक्रम को संबोधित किया।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

2.8K views
Click