प्रदर्शनी समिति के तत्वावधान में गोरक्षक पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

3677

रायबरेली cm yogi birthday celebration –प्रदर्शनी समिति के तत्वावधान में गोरक्ष पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिवस समारोह प्रदर्शनी मैदान पर हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। रायबरेली प्रदर्शनी समिति के आयोजक राकेश गुप्ता व प्रभारी आशीष पाठक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ महराज न सिर्फ एक राजनेता हैं, बल्कि एक सशक्त प्रशासक, विचारशील लेखक और संस्कृति के प्रतीक बन चुके हैं। उनका जीवन सादगी, अनुशासन और जनसेवा की मिसाल है।योगी आदित्यनाथ की नीतियां कानून और व्यवस्था को मजबूत करना व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला है

महराज जी ने शिक्षा-स्वास्थ्य और जनता के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है आज उनके 53 वे जन्मदिन के अवसर पर 53 पौधे लगाए गए और भारतीय जनता पार्टी रायबरेली जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी जी के साथ प्रदर्शनी में 53 किलो बूंदी का केक काटकर हजारों लोगों का मुंह मीठा कराकर मनाया गया भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कहां की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है महाराज जी सिर्फ एक राजनेता भी नहीं बल्कि एक सशक्त प्रशासक विचारशील और संस्कृति के प्रतिक बन चुके है महाराज जी का जीवन सादगी अनुशासन और जनसेवा में सदैव लगा रहता है

उत्तर प्रदेश शिक्षा स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को जितना मजबूत किया गया है वह उत्तर प्रदेश अब भय मुक्त कानून और व्यवस्था को मजबूत करने वाला है करना वह आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला है वाला है हम सभी महाराज जी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं इस मौके पर बहू ग्रुप से भाजपा नेता संतोष पांडे आशीष पाठक के गुप्ता अशफाक नकवी राजीव अग्रवाल अखंड प्रताप सिंह राजू सचिन सोनी चांद पुनीत सुनील महेश्वरी सहित सैकड़ो दुकानदार मौजूद रहे..।।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

3.7K views
Click