Pwd विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे व्यापारी, ग्रामीण,चौराहे पर भरा रहता पानी

3276

रायबरेली। सदर तहसील के अंतर्गत रायबरेली डलमऊ मार्ग पर खागीपुर सड़वा गांव के चौराहे के सड़क किनारे पानी जमा होने से व्यापारियों व राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय से इस चौराहे पर पानी जमा हो रहा है, जिससे न केवल व्यापारी व राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि गंदे पानी से दुर्गंध भी फैल रही है। सड़क किनारे पानी के लगातार जमा रहने से पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक समस्या हो रही है। वाहन चालकों को जलभराव से गुजरने में कठिनाई होती है, जिससे दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। वहीं, पैदल यात्री इस गंदे पानी से बचने के लिए मजबूरन सड़क के बीच से गुजरते हैं,

एकाएक कोई वाहन आ जाने से हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि pwd के द्वारा सड़क बनवाने के दौरान अगर जल निकासी की सही व्यवस्था की जाती तो यह समस्या उत्पन्न ही नहीं होती। उन्होंने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द उचित समाधान करने की मांग की है। ताकि यह जलभराव खत्म हो और राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। व्यापारी वर्ग में ब्यापारी प्रभाकर पाल, शिवेंद्र, शिवआधार गुप्ता, राजबहादुर, शैलेन्द्र यादव आदि भारी संख्या में लोगो ने इस समस्या को जल्द से जल्द सही करवाने की मांग की है..

अनुज मौर्य/शैलेन्द्र यादव रिपोर्ट

3.3K views
Click