मौदहा -मकान निर्माण में काम कर रहे राजमिस्त्री की गिरकर मौत
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौड़ा निवासी बरदानी50 पुत्र रामगोपाल कस्बे के बच्चा साहू के यहाँ मकान निर्माण का काम कर रहा था गुरूवार शाम छः बजे काम बन्द करने से पहले चहली से पैर फिसलने पर वह नीचे गिर गया और गम्भीर घायल हो गया l जिसे गृह स्वामी ने गम्भीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकत्सको ने मृत घोषित कर दिया
सिजनौड़ा प्रधान प्रहलाद निषाद ने बताया कि बरदानी की पत्नी बीस वर्ष पहले इसे छोड़ कर अपने मायके मटौंध चली गई थीं जिसके एक बेटी थीं वह भी अपने साथ ले गई थीं l वह गाँव में अकेला ही रहता था l परिवार के भाई भतीजे दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है यहाँ पर एक बूढी बेवा भाभी रहती है l पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है
मकान का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री की गिरकर हुई मौत
2.9K views
Click