पति, पत्नी का रेलवे स्टेशन में चला मारपीट का हाई वोल्टेज ड्रामा

5442

मौदहा हमीरपुर – रेलवे स्टेशन रागौल परिसर में एक महिला युवक को पीटते हुए सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है अमर उजाला वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह से ही सोशल मीडिया में दो विडियो तेजी से वायरल हो रहे है जिसमे एक विडियो रागौल स्टेशन प्लेटफार्म के अंदर एक महिला अपने पति को पीट रही है तो दूसरी बीच बचाव कर रही है इसके बाद दूसरे विडियो में वही महिला स्टेशन परिसर के बाहर आकर झगड़ा कर रही है और युवक अपना बचाव कर रहा है l सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार वह युवक लारौद गाँव का बताया जा रहा है l तो झगड़ा करने वाली युवती उसकी पत्नी बताई जा रही है इनका झगड़ा मोबाइल फोन लेने को लेकर शुरू हुआ था l
घटना में पत्नी ने अपने पति से मोबाइल फोन मांगा। पति के मना करने पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। पत्नी को संदेह था कि उसका पति किसी अन्य महिला से फोन पर बातचीत करता है। वह कॉल डिटेल चेक करना चाहती थी। पति द्वारा मोबाइल देने से इनकार करने पर पत्नी ने फोन छीनने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।घटना में मौजूद महिला की मां भी मौके पर अपने दामाद को रोकने का प्रयास किया। स्टेशन पर मौजूद लोग इस घटना को देखते रहे। किसी ने भी झगड़ा रुकवाने का प्रयास नहीं किया।

5.4K views
Click