फतेहपुर –फतेहपुर जिले के कोतवाली सदर पुलिस ने गौ रक्षक दल की सूचना के आधार पर बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पशु तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक डीसीएम वाहन से 70 राशि पड़वा बरामद किए हैं। मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र मे गौ रक्षक दल को सूचना मिली थी कि एक डीसीएम वाहन में पशु तस्करी अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है। सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिस पर थाना कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और देर बाजार के पास संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई।
वाहन की तलाशी में पुलिस टीम ने 70 पड़वों को अमानवीय तरीके से ठूंसकर भरे हुए पाया। मौके से आरोपी अनस शेख पुत्र अफसर अली निवासी असोथर, फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया।
जब्त वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(f), (1)(d), (1)(e) तथा भादंवि की धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी इस तरह के अपराध के रिकॉर्ड हैं। गौ रक्षक दल की सजगता के चलते यह बड़ी पशु तस्करी रोकी जा सकी।
अपर्णा सिंह रिपोर्ट


