रायबरेली –राही ब्लॉक के बेला खारा ग्रामीण में विद्यालय सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज का 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल यादव एवं संचालक अशोक कुमार जी ने महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की ।इसके बाद प्रधानाचार्य अनिल कुमार ,संचालक अशोक कुमार, प्रबंधक श्री भुवनेश्वर एवं विद्यालय के प्रथम छात्र रहे रमाकांत ने केक काटकर 26 वां स्थापना दिवस मनाया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे संदीप सविता जी ने विद्यालय के संस्थापक ओमप्रकाश मौर्य के त्याग एवं परिश्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहा कि सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज रूपी वृक्ष जो ओमप्रकाश जी ने लगाया है वह इस क्षेत्र के लिए वरदान है जो अब लगातार अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास कर रहा है ।प्रधानाचार्य अनिल यादव ने बताया की विद्यालय लगातार जिला एवं प्रदेश मेरिट में अपना स्थान बना रहा है और आगे भी अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करता रहेगा ।संचालक श्री अशोक कुमार जी ने सभी को अच्छी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर विद्यालय के पब्लिक स्कूल, एवं इंटरमीडिएट के सभी अध्यापक एवं हाई स्कूल और इंटर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


