बाइक से जा रहे मां बेटे को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल

4159

महराजगंज रायबरेली।
बाइक सवार मां बेटे की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर में जहां मां को मामूली चोटें आईं वहीं टक्कर में उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायल मां बेटे को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेटे की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना महराजगंज शिवगढ़ मार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के मोड़ के पास की है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अड़ोबर गांव निवासी अंबरीष 25 वर्ष पुत्र उमेश व उनकी मां शीला 50 वर्ष घर से बाइक पर सवार हो शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव अपनी बुआ के यहां जा रहे थे। महराजगंज शिवगढ़ मार्ग पर हसनपुर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायल मां बेटे को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अंबरीष की हालत गंभीर बताते हुए परिजनों को सूचना दी व जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

4.2K views
Click