लालगंज (रायबरेली)। नगर के डाकघर परिसर में स्थित बीएसएनएल के आधार संशोधन केंद्र में बीते महीने से ताला लटका हुआ है। यह केंद्र लंबे समय से बंद है, जिससे आम लोगों को आधार कार्ड में संशोधन या नया आधार बनवाने में कठिनाई हो रही है।
शहर की एसबीआई, यूनियन बैंक और अन्य बैंक शाखाओं में पहले आधार केंद्र संचालित होते थे। लेकिन वर्तमान में वे सभी केंद्र बंद पड़े हैं। इससे नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बंद पड़े आधार केंद्रों को फिर से शुरू कराया जाए। साथ ही नगर में नए केंद्र भी खोले जाएं ताकि भीड़ कम हो और आधार बनवाने में लोगों को आसानी हो सके। फिलहाल नगर के डाकघर में ही एकमात्र आधार संशोधन केंद्र संचालित है। यहां रोजाना लगभग 70 से 80 आधार कार्ड में सुधार किए जाते हैं। लेकिन केंद्र पर रोज 100 से अधिक लोग आते हैं। इससे भीड़ बढ़ जाती है और सभी को समय पर सेवा नहीं मिल पाती। लोगों का कहना है कि आधार कार्ड अब हर सरकारी और निजी काम में जरूरी हो गया है। स्कूल, बैंक, पेंशन, राशन, मोबाइल सिम समेत सभी कार्यों में इसकी आवश्यकता होती है। ऐसे में आधार से जुड़ी सुविधाएं हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंचनी चाहिए। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द बंद पड़े केंद्रों को चालू किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। डाकघर के पोस्टमास्टर एसके वाजपेई ने बताया कि उनके केंद्र पर रोजाना करीब अस्सी टोकन बांटे जाते हैं। प्रतिदिन 70 से 80 लोगों के आधार में संशोधन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि पहले की तरह अन्य केंद्र फिर से शुरू कर दिए जाएं तो लोगों को राहत मिलेगी और भीड़ भी कम होगी।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट


