बिजली के बिल की वसूली को लेकर  एसडीओ और ग्रामीणों में आखिर क्यों हुई नोकझोक

243427

रायबरेली –परशदेपुर में विद्युत बकाया की वसूली करने गए एसडीओ और ग्रामीणों के बीच जमकर नोक झोंक हुईं। ग्रामीण बिल जमा करने के लिए 24 घंटे का समय मांग रहे थे लेकिन एसडीओ समय देने को तैयार नहीं हुए। बताते हैं कि आधा दर्जन लोगों के विधुत कनेक्शन काटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीओ की गाड़ी भी रोक ली।
एसडीओ छतोह ध्रुव कुमार जायसवाल विधुत कर्मियो के साथ रविवार को विद्युत बकाया बिल की वसूली के लिए परशदेपुर के पूरे काजी मुहल्ले पहुंचे। बिल जमा ना करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने लगे तो उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने के लिए उनसे 24 घंटे का समय मांगा लेकिन एसडीओ समय देने को तैयार नहीं हुए और मो. शकील, रोनू कुरेशी, शहनाज, सलीम खान, मुनव्वर खान आदि का कनेक्शन काट दिया। इस पर उपभोक्ताओं की एसडीओ से जमकर नोक झोंक हुईं। बताते हैं कि उपभोक्ताओं ने एसडीओ की गाड़ी नहीं जाने दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उपभोक्ताओं को समझा बुझा कर विद्युत टीम को अपने साथ ले गई।
मो. शकील का आरोप है कि सात महीने से कोई बिल निकालने नहीं आया। बकाया बिल जमा करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा लेकिन एसडीओ ने नहीं दिया। ऑनलाइन भी बिल लेने से मना कर दिया। यासमीन का कहना है कि कुछ दिन पहले घरेलू कनेक्शन के लिए 3600 रुपए दिए थे जिस पर उनके घर में कनेक्शन कर दिया गया था। मीटर नहीं लगा था। आज एसडीओ ने उसे कटवा दिया।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि ट्रांसफार्मर और विद्युत तार अक्सर खराब होते रहते हैं। कुछ भी खराबी होती है तो वो अपने पैसे देकर ठीक कराते हैं। सरकारी आदमी सुनते नही हैं।
वहीं इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि विद्युत बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटने पर लोग विवाद करते ही हैं। ऑनलाइन भुगतान करने पर कनेक्शन जोड़ने को भी कहा गया लेकिन किसी ने भुगतान नहीं किया। एसडीओ ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्यवाही करेंगे।

एडवोकेट शमशी रिज़वी रिपोर्ट

243.4K views
Click